FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand’ Doctor protest: 20 अगस्त से बायोमीट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे राज्यभर के डॉक्टर

Ranchi. राज्यभर के डॉक्टर 20 अगस्त को बायोमीट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. यह फैसला रविवार को रांची के आइएमए भवन में आयोजित स्टेट आइएमए और झासा की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया. स्टेट आइएमए ने कहा कि संगठन बायोमीट्रिक का विरोध नहीं करता है, पर साहिबगंज, गढ़वा और पलामू में इसको वेतन से जोड़ दिया गया है. इसी के आधार पर वहां वेतन कटौती की कार्रवाई की गयी है.

डॉक्टरों में इसे को लेकर आक्रोश है. पुलिस विभाग को आकस्मिक सेवा मानते हुए बायोमीट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गयी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को भी बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाये या स्वास्थ्य विभाग को आकस्मिक सेवा में नहीं रखने की घोषणा की जाये. इस दौरान वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने 50 बेड के अस्पताल को क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत छूट देने की वर्षों पुरानी मांग को लागू करने का आग्रह किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now