Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनाव के 67.04 प्रतिशत के मुकाबले इस बार अधिक रहा.
इसके साथ ही, 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव संपन्न हो गए। राज्य में 13 नवंबर को 43 सीट के लिए पहले चरण के मतदान में 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ. जामताड़ा जिला 76.16 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि बोकारो जिले में सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 63.9 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि 12 जिलों के 14,218 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर पांच बजे संपन्न हुआ, जबकि 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे संपन्न हुआ। हालांकि, इन सभी केंद्रों पर मतदान संपन्न होने के तय समय से पहले से कतार में लगे लोगों को मतदान करने की अनुमति दी गयी.
झारखंड चुनाव में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा, ‘‘चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में मतदान और पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनमें से एक गांडेय में दर्ज की गई.
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और जब्त की गई रकम 200 करोड़ रुपये से अधिक हो गई, जिसमें पुलिस द्वारा जब्त की गई 163 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है.
होमकर ने बताया कि दूसरे चरण में 891 मतदान केन्द्र माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में थे। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की कुल 585 कम्पनियों को तैनात किया गया. इसके अलावा राज्य सशस्त्र बलों की 60 कम्पनियां, होमगार्ड के 26,000 जवान तथा कोबरा और जगुआर जैसे विशेष बल के जवान भी निगरानी रख रहे थे.
Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 68% मतदान, 2019 के मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक हुई वोटिंग
Related tags :