Slider

Jharkhand Election: लहसुन 400, प्याज 70-80 रुपये किलो बिक रहा; पर झारखंड विधानसभा चुनाव में गायब है “महंगाई का मुद्दा”

Jamshedpur.सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो रही हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव में कई तरह के लुभावने वादे किये जा रहे हैं, लेकिन महंगाई पर बोलने से सभी दल के लोग पीछे हट रहे हैं. खास कर दैनिक मजदूरी करने वाले और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि बाजार में लहसुन 400 रुपये तो प्याज के दाम 80 रुपये किलो है. फूलगोभी 80, पत्तागोभी 50, मिर्च 100, मूली 40, करेला 50, कद्दू 40, भिंडी 40, पालक साग 40, पटल 40, फरसबीन 60, खीरा 50, टमाटर 70, शिमला मिर्च 150 सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गोला क्षेत्र की रीना देवी ने बताया कि बाजार में कोई भी सब्जी 40 रुपये से कम नहीं है. सीमित आमदनी में आम परिवार के लोग सब्जी नहीं खा पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि चुनाव का समय है. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न राजनीतिक दल के लोग वोट मांगने आ रहे हैं, लेकिन कोई महंगाई पर बात नहीं कर रहा है. लहसुन और प्याज का दाम बढ़ने से सब्जियों का जायका बिगड़ गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now