Ranchi. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन 2019 के चुनाव की तुलना में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापसी करेगा. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को होने वाली है और उससे एक दिन पहले मीर का यह दावा सामने आया है.
मीर ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमें झारखंड में बेहतर संख्या बल के साथ सत्ता में वापस आने का 100 प्रतिशत विश्वास है और हमारा प्रदर्शन 2019 के चुनाव परिणामों से बेहतर होगा.’ उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के कारण व्यवधान उत्पन्न होने और दिल्ली (केंद्र) द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप कर सरकार गिराने की कोशिश के बावजूद उन्होंने लगातार पांच साल तक लोगों के लिए काम किया.
उन्होंने कहा, ‘हमने जमीनी स्तर पर काम किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है और अगले पांच साल का एजेंडा भी रखा है. हमने काल्पनिक नारों पर वोट नहीं मांगे . हमने लोगों की सेवा की है और उन्हें अगले पांच साल तक सेवा करने की गारंटी दी है.’ कांग्रेस पार्टी झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिवादी) (भाकपा-माले) लिबरेशन के साथ मिलकर ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस पार्टी 30 सीट पर, झामुमो 43 पर, राजद छह पर और भाकपा (माले) एल चार सीट पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के सहयोगी तीन विधानसभा सीट- छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार में दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं.