Patna. राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. प्रदेश राजद कार्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी 22 सीटों व प्रत्याशियों का चयन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान राजद अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगा. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद ने झारखंड विधानसभा की सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें कोडरमा से सुभाष यादव, हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव, चतरा से सत्यानंद भोक्ता, छतरपुर से विजय कुमार राम, बरकट्ठा से खालीद खलील, देवघर से सुरेश पासवान व गोड्डा से संजय प्रसाद यादव चुनाव मैदान में थे. सात सीटों में राजद को केवल चतरा में जीत मिली थी.
Jharkhand Election: RJD ने 22 सीटों पर पेश किया दावा, संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, 2019 में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, एक पर मिली थी जीत
Related tags :