Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. बीजेपी के कई नेता झामुमो में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के बाद अब इसमें बड़ा नाम बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान का जुड़ गया है. पासवान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और वे झामुमो में शामिल हो गए हैं.
जवाहर पासवान ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है. अपने इस्तीफा में पासवान ने कहा है कि प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए मुझे समय-समय पर प्रदेश के नेताओं द्वारा अपमानित किया जा रहा है. पासवान ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को अवगत कराया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ऐसे में मुझे लगता है कि भाजपा में मेरे जैसे गरीब कार्यकर्ता का कोई स्थान नहीं है. भाजपा में सिर्फ पैसा व पैरवी वाले नेता का ही स्थान है.