Slider

Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 को मतदान,सुरक्षा में 600 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात

Ranchi.विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 600 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. जबकि दूसरे चरण में 574 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात करने के लिए मूवमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति जवानों का मूवमेंट प्लान सीआरपीएफ मुख्यालय द्वारा झारखंड पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 600 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सबसे पहले 150 कंपनी फोर्स झारखंड पुलिस को पहले चरण के लिए उपलब्ध कराया गया था. जबकि शेष कंपनी का आगमन जारी था. धीरे-धीरे सभी कंपनियों के पहुंचने के बाद सभी को तैनात कर दिया गया है. सभी को रहने-खाने और वाहन की सुविधा प्रदान की गयी है. पुलिस के स्तर पर प्रथम चरण के मतदान को लेकर करीब-करीब पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now