Latehar.झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू ‘आदर्श आचार संहिता’ के बीच लातेहार पुलिस ने मंगलवार सुबह यात्री बस ‘अर्श’ से करीब 14.99 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. रांची से गढ़वा जा रही इस बस से बरामद उक्त राशि एक बैग में रखी हुई थी. बैग में मिली इस नकदी का कोई दावेदार अब तक सामने नहीं आया है. मंगलवार सुबह ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के समीप वन चेकनाका पर वाहनों की जांच की जा रही थी. अभियान का नेतृत्व दंडाधिकारी रितेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ सअनि नरेंद्र शर्मा, सीआरपीएफ की ई-16 बटालियन और जिला पुलिस के जवान मौजूद थे. इसी क्रम में रांची से आ रही यात्री बस ‘अर्श’ को रोका गया. जांच में पैसे बरामद हुए. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने चालक और कंडक्टर समेत बस में सवार 39 यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया.
Jharkhand, Elections: रांची से गढ़वा जा रही यात्री बस में बैग से मिले 14.99 लाख नकद, सामने नहीं आया कोई दावेदार
Related tags :