Ranchi. राजधनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के पास कुल 137.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार, उनकी सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये हैं. निरंजन राय भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में हैं. वह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ राजधनवार से चुनाव लड़ने उतरे हैं. उन्हें मनाने के लिए प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय जुटे हुए हैं. डॉ रवींद्र राय का निरंजन राय के साथ नजदीकी संबंध है. प्रयास किया जा रहा है कि इनका नामांकन वापस करा लिया जाये. इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी निरंजन राय के घर गये थे और उन्हें मनाने का प्रयास किया था. इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
Jharkhand Elections: राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय, संपत्ति 137.36 करोड़, भाजपा से बागी होकर राजधनवार से बाबूलाल मरांडी को दे रहे चुनौती
Related tags :