FeaturedSlider

Jharkhand Government Dicisson: राज्य के कर्मचारियों का पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, कवरेज देगी टाटा एआइजी, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Ranchi. झारखंड सरकार अपने कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देगी.योजना का लाभ देने का जिम्मा ‘टाटा एआइजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी’ को सौंपा गया है. योजना का लाभ राज्य सरकार के कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मिलेगा. प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रीमियम का भुगतान खुद करना होगा.

राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के लिए प्रीमियम राशि के रूप में 6000 रुपये का भुगतान बीमा कंपनी को करेगी. जबकि, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रीमियम का भुगतान खुद करना होगा. इसके अलावा राज्य विधानसभा के पूर्व सदस्य, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड-निगम के सेवानिवृत व कार्यरत कर्मचारी, राजकीय विश्वविद्यालयों व उनके अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों के कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी खुद ही प्रीमियम की भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए सभी को झारखंड आरोग्य सोसाइटी की वेबसाइट पर अपना निबंधन कराना होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now