Ranchi.राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त कर दिया है. इसकी अधिसूचना कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी कर दी है. श्रीमती सिंघल को सात दिसंबर 2024 के प्रभाव से निलंबन मुक्त किया गया है. वह इसी तिथि को पीएमएलए कोर्ट से जमानत पर रिहा हुई थीं. निलंबन समीक्षा समिति द्वारा उनके निलंबन पर विचार किया गया. इसके बाद निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की गयी थी.
इसके आलोक में उन्हें निलंबन मुक्त किया गया है. उनके निलंबन अवधि के विनियमन के संबंध में अलग से निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल श्रीमती सिंघल कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग में योगदान देंगी. श्रीमती सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए 2002 की धारा-19 के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था. इस तरह श्रीमती सिंघल करीब दो साल आठ महीने तक निलंबित रहीं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच की अधिकारी हैं. फिलहाल झारखंड में सचिव स्तर पर हैं.