FeaturedJharkhand NewsSlider

Jharkhand: राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने अस्पताल में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व खूंटी से आठ बार सांसद रहे कड़िया मुंडा का हाल-चाल जाना

Ranchi. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के अस्पताल में भर्ती लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से बृहस्पतिवार को मुलाकात की. आठ बार सांसद रहे मुंडा को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज (बृहस्पतिवार) मैंने रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा से मुलाकात की और वहां मौजूद चिकित्सकों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी अस्पताल में उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा,“मैंने लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और हमारे अभिभावक आदरणीय करिया मुंडा जी से मुलाकात की. मैंने उनका हालचाल पूछा. मैंने अस्पताल प्रबंधन से उनके बेहतर इलाज के लिए कहा. मैं ईश्वर से करिया जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनकी (करिया मुंडा की) हालत स्थिर है. करिया मुंडा के बेटे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगरनाथ मुंडा ने बताया कि पूर्व कोयला मंत्री ने सर्दी के बीच तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री ने बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया

रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार की शाम मुलाकात की. उनका कुशलक्षेम जाना. चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. चिकित्सकों ने फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बतायी है. सीएम ने कड़िया मुंडा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now