Jamshedpur.झारखंड हाइकोर्ट ने जमशेदपुर में श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या मामले में सजायफ्ताओं की ओर से दायर क्रिमिनल अपील याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. जस्टिस आनंद सेन व जस्टिस गाैतम कुमार चाैधरी की खंडपीठ ने सुनवाई के दाैरान प्रार्थी व राज्य सरकार का पक्ष सुना. इसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जितेंद्र कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह की ओर से क्रिमिनल अपील याचिका दायर की गयी है. उन्होंने जमशेदपुर की निचली अदालत द्वारा दी गयी सजा को चुनाैती दी है. निचली अदालत ने 17 सितंबर 2011 को मामले में आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह को दोषी पाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. उन पर श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की गोली मार कर हत्या करने का आरोप था. दो नवंबर 2007 को आशीष डे की साकची थाना अंतर्गत आम बागान के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Jharkhand High court: श्रीलेदर्स के मालिक की हत्या मामले में अपील पर सुनवाई पूरी
Related tags :