रांची:झारखंड सरकार के कई आईएएस पदाधिकारी का आज स्थानांतरण किया गया, इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपविकास आयुक्त मनीष कुमार को पाकुड़ का उपायुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया है.
आज जारी होने वाले स्थानांतरण की सूची में रांची और लातेहार के उपायुक्त सहित आधा दर्जन IAS अफसरों का तबादला भी हुआ है.
2011 बैच के आईएएस मंजूनाथ भजंत्री रांची के नये उपायुक्त होंगे. वहीं 2017 बैच के आईएएस उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार का नया उपायुक्त बनाया गया है. जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक 2017 बैच के आईएएस शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का नया उपायुक्त बनाया गया है.
वर्तमान में उत्कर्ष गुप्ता सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक थे. वहीं रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा का तबादला कर दिया गया है. चुनाव के ठीक पहले हुए इस बदलाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज है.
इधर मंजूनाथ भजंत्री अब रांची के नये उपायुक्त बनाए गए हैं. श्री भजन्त्री राहुल कुमार सिन्हा की जगह लेंगे. मंजूनाथ भजंत्री को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित किया गया है. वे मनरेगा आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी थे.
वहीं दूसरी और पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग) का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.