झारखंड में भ्रष्टाचारियों के लिए सुनहरा मौका है !ऐसा आरटीआई एक्टिविस्टओं का मानना है l ज्ञात हो कि झारखंड में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्त का पद वर्षों से खाली है, ऐसे में हजारों आरटीआई कार्यकर्ताओं को सिर्फ डेट पर डेट मिल रहा है lवर्षों से मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्त का पद रिक्त होने से झारखंड के भ्रष्ट अधिकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना देने में भी कोताही बरतते हैं l संभवत अधिकारी द्वितीय अपील में सुनवाई ना होने के कारण लापरवाह एवं निर्भीक हो गए हैं l
ज्ञात हो कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिले सूचना के आधार पर झारखंड में कई मामलों का भंडाफोड़ हुआ है एवं कई अधिकारी से सरकारी धन की वसूली एवं कानूनी कार्रवाई भी हुई हैl
Related tags :