Breaking NewsFeaturedJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

JHARKHAND: आज आयेंगे मोहन भागवत, 10 दिन रांची में रहेंगे, तीन दिनों तक प्रचारकों के साथ करेंगे बैठक

  • संघ की विचारधारा वाले संगठनों के लगभग 250 सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे

RANCHI. सर संघ चालक मोहन भागवत आठ जुलाई की सुबह ट्रेन से रांची पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे सरला बिरला यूनिवर्सिटी जायेंगे. भागवत 10 दिनों तक रांची में रहेंगे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक 12 जुलाई से रांची में होगी. यहां सरला बिरला यूनिवर्सिटी में होनेवाली तीन दिनी बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे हैं. वह 18 जुलाई तक रांची में रहेंगे और संघ की विचारधारा वाले संगठनों के लगभग 250 सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

इसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले सहित अखिल भारतीय कार्यसमिति के सभी सदस्य, प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक भी हिस्सा लेंगे. नौ जुलाई को संघ की छोटी टोली की बैठक होगी. इसमें सत्र की नौ दिनों तक चलनेवाली बैठक की समय सारिणी तय की जायेगी. 10 जुलाई को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. 11 जुलाई को होनेवाली बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ क्षेत्र के प्रचारक भी बैठक में हिस्सा लेंगे. 12 से 14 जुलाई तक प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी. इस बैठक में शताब्दी वर्ष (2025) तक के लिए देश में एक लाख स्थानों पर शाखा प्रारंभ करने के लक्ष्य की समीक्षा होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now