Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Naxal:चतरा में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, दो नक्सली ढेर,एक एके-47 जप्त

 

चतरा(झारखंड): चतरा जिले के जोरी में टीएसपीसी और पुलिस के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जबकि एक नक्सली को जिंदा पकड़ा गया है।मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान हरेंद्र गंझू और ईश्वर के रूप में हुई है।चतरा एसपी विकास पांडेय ने टीएसपीसी नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है।

चतरा एसपी विकास पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक एके 47 भी बरामद की है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में सदर थाना और जोरी थाना पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीएसपीसी सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू के दस्ते के नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई।

नक्सलियों का नेतृत्व कर रहे नक्सली हरेंद्र गंझू सहित दो नक्सलियों मारे गए। एक नक्सली को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने एक एके-47 भी बरामद की है।

बताते चलें कि इसी साल 2024 सात फरवरी को इसी जंगल में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच भीषण मदभेड़ हुई थी। इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे।

घटना में जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू उग्रवादी दस्ते का नेतृत्व कर रहा था। हरेंद्र गंझू टीएसपीसी का दुर्दांत उग्रवादी है और उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now