Ranchi. राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों का आधार अपडेट करने के लिए कैंप लगाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने इस संबंध में सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालय स्तर पर कैंप लगाया जायेगा. कैंप की तिथि का निर्धारण जिलास्तर से किया जायेगा. कैंप में आधार बनाना व अपडेट कार्य नि:शुल्क होगा. नए आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन और पुराने कार्ड के अपग्रेडेशन के लिए आधार ऑपरेटर स्कूल आएंगे. कैंप से एक सप्ताह पहले आधार ऑपरेटर का नाम और उनका मोबाइल नंबर दिया जाएगा. आधार ऑपरेटर अपने परिचय पत्र के साथ स्कूल में जाएंगे. उन्हें उपयोग होने वाले स्टेशनरी स्कूलों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी.
स्कूलों के कैंप में बैनर लगाया जाएगा. इसमें बच्चों का नि:शुल्क-मुफ्त आधार निर्माण और अद्यतीकरण लिखा होगा. कैंप में जीरो से पांच वर्ष तक और पांच वर्ष से अधिक के बच्चों का नया आधार पंजीकरण का काम नि:शुल्क किया जाएगा. वहीं पांच से सात वर्ष और 15 से 17 वर्ष के बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा. कैंप का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा. सार्वजनिक अवकाश के दिन कैंप संचालित नहीं होंगे, लेकिन आवश्यक अनुमति के बाद अवकाश के दिन भी कैंप संचालित किया जा सकेगा.