Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: झारखंड में नौ कंपनियां 11672 करोड़ का करेंगी निवेश, WolTox पूर्वी सिंहभूम में 3967 करोड़ रुपये से लगायेगी रेल डिब्बा के Assemble Plant

Ranchi. झारखंड में नौ कंपनियां 11672 करोड़ का निवेश करेंगी इसके अलावा पूर्व से ही विभाग के नौ कंपनियों के साथ एमओयू का प्रस्ताव है. इन नौ कंपनियों द्वारा 11672.32 करोड़ का निवेश किया जायेगा. इन नौ कंपनियों द्वारा 7230 लोगों को रोजगार के अवसर भी दिये जायेंगे. पूर्वी सिंहभूम में रेल डिब्बे के असेंबल करने के प्लांट लगाने का प्रस्ताव उद्योग विभाग को मिला है.

बताया गया कि वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने रेल के डिब्बे का असेंबल प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी द्वारा 205.21 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. वहीं 3967 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी द्वारा कहा गया है कि प्रतिवर्ष छह हजार रेल के डिब्बे असेंबल किये जायेंगे. 1900 लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now