Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Police: अब हर पुलिस थाने में होंगी एक महिला पुलिस अधिकारी, डीजीपी ने की घोषणा

Ranchi. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि जल्द ही राज्य के हर पुलिस थाना में एक महिला पुलिस अधिकारी तैनात की जायेगी. विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. जल्द ही सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जायेगा. इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस सेवा से जुड़ी हर रैंक की महिला अधिकारियों के लिए महिला फोरम बनाया जायेगा. यहां महिला पुलिसकर्मी अपनी व्यक्तिगत या आधिकारिक समस्या सामने रख पायेंगी.

डीजीपी ने जानकारी दी कि महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी. डीजीपी ने बताया कि 23 व 24 अगस्त को महिला सिपाही से लेकर महिला पुलिस अधिकारियों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. झारखंड पुलिस की ओर से ऐसा पहली बार हो रहा है. यह सम्मेलन रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में किया जायेगा. यह महिला पुलिसकर्मियों का कार्यक्रम है. इसमें पुलिस सेवा की सभी रैंक की 200 महिलाएं शामिल होंगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now