Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: आजसू प्रमुख सुदेश महतो बोले, झामुमो सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ काम किया

Bokaro. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जनता की आकांक्षाओं के विपरीत काम किया है. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू पार्टी) के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लोगों के कल्याण के लिए काम करने के बजाय, गठबंधन सरकार ने “उन्हें धोखा दिया.
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की ‘नवनिर्माण यात्रा’ की शुरुआत करते हुए महतो ने कहा, झूठ की बुनियाद पर बनी मौजूदा सरकार के कारण राज्य की जनता परेशान है.उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अब झूठे वादों के जाल में नहीं फंसेंगे.
महतो ने आरोप लगाया, “कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है. अपराधियों में कानून का डर नहीं है। माओवादी घटनाएं बढ़ गई हैं. कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए गए सभी वादे खोखले साबित हुए हैं.
महतो ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के इसरी बाजार और गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार में आजसू पार्टी के 24×7 “सेवा केंद्र” की भी शुरुआत की. आजसू पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now