Ranchi. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कार्यकर्ता पूछते हैं कि ऐसा भी हो कि हमारा सीएम रहे. इसके लिए हमें उस लायक बनना होगा. विधानसभा में हमारी बराबर की सीट हो. हम 25 से 30 सीट लायें, तो सीएम रोटेशन में होगा. ऐसे में कार्यकर्ताओं-नेताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. मौजूदा 17 सीटों को बढ़ायें. 30 सीट हासिल करें. जनता की इच्छा को पार्टी गारंटी में बदले. श्री मीर ललगुटुवा बैंक्वेट हॉल में संवाद कार्यक्रम में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रदेश के नेताओं को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की चाभी झारखंड के लोगों के पास है. मोदी लोकसभा में जो सीटें मांग रहे थे, वह जनमत उन्हें नहीं मिला. अभी वह दो बैशाखियों पर हैं. एक ‘पलटू चाचा’ हैं. उन्हें आपको सरकाना है. दूसरे बघेल जी के दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र व झारखंड में हमारी गठबंधन की सरकार बनी, तो जनवरी में मोदी की सरकार गिर जायेगी. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है. दूसरे में हिम्मत कहां है हराने की? हम यहां विधानसभा की सीटों पर लड़ेंगे. पार्टी जिसे टिकट देगी, उसे सबको मिल कर मन से जिताना है. आवेदन भले ही कई करें, अगर पार्टी में टिकट लेनेवाले को कोई खींचता है, तो उसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे लोगों को बाहर का दरवाजा दिखाना होगा.
Jharkhand Politics: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान- 25 से 30 सीट मिली, तो रोटेशन पर होगा झारखंड का मुख्यमंत्री
Related tags :