Jamshedpur. दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर में उतरने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन वहां से सीधे गुरुग्राम चले गये. गुरुग्राम में उनकी बेटी रहती है. देर शाम तक वह गुरुग्राम में ही थे. उनके लिए झारखंड भवन में दो रूम बुक किये गये थे, लेकिन फिर शाम के समय होटल ताज में उनके लिए दो रूम बुक किये गये हैं. अगले दो दिनों के लिए रूम बुक हुए हैं. हालांकि समाचार लिखने तक चंपाई सोरेन गुरुग्राम में ही थे.
पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में परिजन व ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने की खबर के बाद पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में सन्नाटा पसरा हुआ था. उनके परिजन व ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
महुलडीह गांव में झामुमो पार्टी कार्यालय का बदला माहौल
महुलडीह गांव में झामुमो पार्टी कार्यालय है. पार्टी कार्यालय व आसपास से झामुमो का झंडा व पोस्टर को हटा लिया गया है. झामुमो जिला कार्यालय, संपर्क कार्यालय समेत शहर के सभी चौक-चौराहों में दिनभर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ही चर्चा होती रही. हर व्यक्ति अपने राजनीतिक अनुभव व समझ के आधार पर अपनी बातें कह रहा था. कई लोग उनके राजनीतिक भविष्य पर टिका-टिप्पणी करने से भी पीछे नहीं हट रहे थे.