Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात

Ranchi. झारखंड की मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने से मुलाकात की. शिल्पी नेहा तिर्की ने राहुल गांधी से चुनावी रणनीति के मामले में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में लोगों के दिलों में है और आम जनमानस की भावनाओं के समझकर चुनावी रणनीति तैयार की जाए तो इसका सकारात्मक परिणाम होगा. शिल्पी नेहा तिर्की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विशेष आमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंची थी और वहां मांडर विधायक की मुलाकात राहुल गांधी से हुई.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विशेष आमंत्रण पर आज नयी दिल्ली में उनसे हुई. मुलाकात बहुत ही प्रभावशाली रही. तिर्की ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से बस एक ही बात कही कि कांग्रेस पूरे देश में लोगों के दिलों में है और आम जनमानस की भावनाओं को समझकर यदि रणनीति तैयार की जाये तो इसका सकारात्मक परिणाम होगा. इसके साथ ही अनेक वैसी जटिल समस्याओं के समाधान में सहायता मिलेगी जो पिछले 10 साल में पैदा हुई है. मांडर विधायक से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने तिर्की से झारखंड में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति के बारे में जानकारी ली.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now