Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: “टाइगर जिंदा है”; चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा

Ranchi. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में स्वागत करते हुए कहा, ‘टाइगर जिंदा है’. सोरेन को झारखंड में ‘कोल्हान टाइगर’ के रूप में जाना जाता है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ झारखंड निर्माण के लिए किए गए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. झामुमो के पूर्व नेता चंपई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. दो दिन पहले उन्होंने झामुमो की मौजूदा कार्यशैली से असंतुष्ट होने और ‘कटु अपमान’ का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

शिवराज ने कहा, ‘चंपई सोरेन ने झारखंड के निर्माण के लिए बहुत कठिन लड़ाई लड़ी और उनके प्रयासों के कारण ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य बनाया.’ उन्होंने कहा कि चंपई ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को माली की तरह सींचा, लेकिन उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया. चौहान ने कहा,‘जब चंपई झारखंड के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बिचौलियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए. इससे झामुमो नाराज हो गया और उसने उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया. वह झारखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास कर रहे थे.’

उन्होंने कहा कि भाजपा और चंपई ने यह संकल्प लिया है कि झारखंड और यहां की जनता का अब और अपमान नहीं होने दिया जाएगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा, ‘झामुमो नीत भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा और चुनाव के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now