Jamshedpur NewsJharkhand NewsPolitics

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हेमंत ने ठगा नहीं

Ranchi. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का उल्लेख करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनके सभी करीबियों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. चौहान ने आरोप लगाया, ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिनको हेमंत ने ठगा नहीं. रांची पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘चंपई सोरेन ने अपना दर्द बयां किया है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में एक हैं, जिन्होंने शिबू सोरेन के साथ काम किया है लेकिन जिस तरह उनका अपमान किया गया, कोई भी आहत होगा. चौहान ने हेमंत की भाभी सीता सोरेन के पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए झामुमो से निष्कासन का भी जिक्र किया.

युवा आक्रोश रैली में आ रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा

भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार युवा आक्रोश रैली से डर चुकी है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोका जा रहा है. यह अन्याय की अति व जुल्म की पराकाष्ठा है. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री ही ऐसा कर सकता है. रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से न तो झारखंड संभल रहा है और न पार्टी. भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से डरनेवाले नहीं हैं. अधिकारियों को समझना होगा कि यह दो महीने की सरकार है. उन्होंने कहा कि दुमका के मुफ्फसिल थाना में रांची जा रही दो बसों को जब्त कर लिया गया. जामताड़ा में चार बसों को टाउन डीएसपी ने जब्त कर रांची जाने से रोका. बस मालिकों को रांची न जाने की हिदायत दे कर धमकाया जा रहा है. जामताड़ा के फतेहपुर थाना में रांची जा रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा : मूर की एक किरण जुल्मात पे भारी होगी, रात तुम्हारी है, तो सुबह हमारी होगी…

युवा आक्रोश रैली में भाजपा ने लगायी ताकत

हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने युवा आक्रोश रैली को लेकर पूरी ताकत लगा दी है. शुक्रवार को आहूत रैली में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से नेताओं-कार्यकर्ताओं का जत्था बसों व विभिन्न छोटे-बड़े वाहनों से गुरुवार रात से ही राजधानी के लिए रवाना होने लगा था. रैली को लेकर प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्टी के नेता, सांसद व विधायकों जोर लगा रहे हैं. रैली में भाजपा ने राज्य भर से एक लाख युवा को जुटाने का लक्ष्य रखा है. वहीं पूरे आयोजन की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिये गये हैं. इधर, गुरुवार की शाम केंद्रीय मंत्री व विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now