Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

दो और आईएसए के ऊपर ईडी की  कार्रवाई की संभावना से झारखंड की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में उबाल!

दो और आईएसए के ऊपर ईडी की  कार्रवाई की संभावना से झारखंड की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में उबाल!

झारखंड में लगतार ईडी की करवाई से जहां राज्य की प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं और 2 आईएएस अधिकारियों के ईडी के रडार पर आने की संभावना और करवाई के संभावना से झारखंड के राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों की तापमान बढ़ने लगा है! चर्चा है कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन के बाद दो और आईएएस अधिकारियों पर ईडी की करवाई कभी भी हो सकती है। इस तरह की संभावनाओं की चर्चाएं राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में जोरों से चल रही है । जिसको लेकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। ईडी कि लगतार जांच और कार्रवाई की क्षेत्र की दायरा बढ़ता ही जा रहा है।जिससे नेताओं अफसरों में खलबली मची हुई है। इनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

चौकीय नहीं जनाब कटु सत्य की सामना कीजिए । झारखंड की माथे पर ईडी की वक्र दृष्टि पड चुकी है ,जो सरसरी निगाहें और बारीक दृष्टि से नेताओं अफसरों की रिकॉर्ड को खंगाल रही है। ईडी की करवाई से झारखंड में जहां आए दिन राजनीतिक उथल-पुथल होते रही है। वहीं अब और 2 आईएएस पर करवाई की संभावना से राजनीतिक हालात और तापमान बढ़ने की ओर इशारा मिलने लगी है। झारखंड में पिछले कई महीनों से चल रही ईडी की करवाई से कई नेता अफसर और कारोबारी डरे सहमे हुए हैं। वही दो और आइएस पर करवाई की संभावना से राजनीतिक कोहराम झारखंड की देहरी पर मचाने वाली है।

सीएम हेमंत सोरेन की चौखट तक ईडी कि जांच और आंच पहुंच चुकी है। पूजा सिंघल से शुरुआत ईडी की करवाई अब कितने को सलाखों के अंदर भेजेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ए के मिश्र

Share on Social Media