Ranchi. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वाणिज्य कर विभाग द्वारा राजस्व वसूली में गिरावट को लेकर नाराज हैं. गुरुवार को राजस्व वसूली को लेकर प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने कहा इस वर्ष 26 हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्य था. इस वित्तीय वर्ष और पिछले वित्तीय वर्ष दोनों में इस समय तक 21 हजार करोड़ की वसूली हुई थी. यह सही स्थिति नहीं है. समीक्षा बैठक में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और वाणिज्यकर आयुक्त अमित कुमार सहित विभिन्न जोन के संयुक्त कर आयुक्त व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय सचिव अमिताभ कौशल ने अधिकारियों से कहा कि दो लाख से अधिक कैश लेन-देन के मामले को पकड़ें. रियल इस्टेट, जेवरात कारोबार, कैटरिंग, टेंट हाउस जैसे कई कारोबार हैं, जहां ये सबसे अधिक होता है. दो लाख से ज्यादा लेन-देन पर केंद्र का जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार काम करें. इनकम टैक्स को सूचना दें. समन्वय के साथ काम हो. रियल इस्टेट कारोबार में बैंक और रजिस्ट्री ऑफिस के साथ मिलकर काम करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीएसटी में चोरी हो रही है, इसे स्वीकार करना पड़ेगा. कैश लेन-देन से ही चोरी होती है और कानून टूटता है. समीक्षा बैठक में वाणिज्यकर आयुक्त अमित कुमार ने पीपीटी के माध्यम से राजस्व उगाही की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.