Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Transfer/Posting:विधानसभा चुनाव से पहले नौ IAS अफसरों का तबादला और पदस्थापन, राहुल सिन्हा बने खान निदेशक, सुमन कैथरीन कार्मिक में विशेष सचिव

RANCHI. झारखंड में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ताबड़तोड़ तरीके से तबादला और पदस्थापन हो रहा है. शनिवार को ऐसे ही अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. राज्य सरकार ने आइएएस अफसर व रांची के पूर्व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को खान निदेशक बनाया है. उन्हें राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का एमडी का प्रभार दिया गया है. वही प्रतिस्थापन के प्रतीक्षा में रहे सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को कार्मिक विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. समाज कल्याण निदेशक शशि प्रकाश झा को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव का पद दिया गया है. प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर अंजनी कुमार मिश्रा को राजस्व निबंधन विभाग के विशेष सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है. मृत्युंजय कुमार बरनवाल को जेएसएलपीएस का सीइओ और मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जियाडा के प्रबंध निदेशक शशि रंजन को झारखंड शिक्षा परियोजना का निदेशक बनाया गया है. उन्हें मध्याह्न भोजन प्राधिकार व जीसीइआरटी के निदेशक का प्रभार दिया गया है. पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी को स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण निदेशक, राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना आदित्य रंजन को पशुपालन निदेशक, गरिमा सिंह को संयुक्त सचिव योजना विकास विभाग और हजारीबाग डीडीसी प्रेरणा दीक्षित को जियाडा का एमडी बनाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now