Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा डिमना चौक हाईवे एवं मरीन ड्राईव में चलाया गया जांच अभियानl नो पार्किंग में खड़े 4 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट, भारी वाहनों के अनाधिकृत पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त, पकड़े जाने पर सीज होगी गाड़ी एवं वसूला लगेगा जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा डिमना चौक हाईवे एवं मरीन ड्राईव में चलाया गया जांच अभियानl नो पार्किंग में खड़े 4 वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट, भारी वाहनों के अनाधिकृत पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त, पकड़े जाने पर सीज होगी गाड़ी एवं वसूला लगेगा जुर्माना

सड़कों पर अनाधिकृत पार्किंग करने वाले भारी वाहनों के विरूद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा जांच अभियान चलाया गया। डिमना चौक के आसपास नेशनल हाईवे में एवं मरीन ड्राइव रोड में चलाये गए इस जांच अभियान में 42 वाहनों की जांच की गई।

डिमना चौक में हाईवे किनारे अनाधिकृत रूप से पार्किंग किए जाने पर चार भारी वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया । जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग भी होती है । उन्होने कहा कि भारी वाहन हों या अन्य सभी वाहन वे निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही गाड़ी रोकें ताकि उनकी गलती से किसी दूसरे को जानमाल की क्षति नहीं हो।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी भारी वाहन संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे हाईवे में काली मंदिर, पारडीह से बालिगुमा तक अवैध पार्किंग बिल्कुल नहीं करेंगे, अन्यथा पकड़े जाने पर वाहनों को सीज किया जाएगा तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा ।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now