Breaking News

चंपाई के सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब, जिलिंगोड़ा में घर के अलावा पूरे गांव से झंडा हटाया

Jamshedpur. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली जाने की सूचना से झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. तरह-तरह की चर्चा होने लगी. दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची यहां रहती है. दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. मैं अभी जहां हूं, वहीं हूं. अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली आया हूं.

रविवार को चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे. इससे पहले चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से उनका बायो बदल दिया गया. चंपाई सोरेन ने अपने नाम के साथ सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया है. ‘एक्स’ पर अब उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं है.

सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगोड़ा स्थित चंपाई सोरेन के पैतृक आवास से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का झंडा हटा लिया गया है. इस गांव में सभी जगहों से झंडा को हटा लिया गया है. गांव में परिवार के लोग हैं, लेकिन कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है. चंपाई सोरेन देर रात निजी कार से अपने पर्सनल ड्राइवर मुन्ना के साथ कोलकाता रवाना हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now