Jharkhand NewsPoliticsSlider

JMM Reaction On Bjp Manifesto: भाजपा का पंचप्रण केवल महागठबंधन की योजनाओं की कॉपी पेस्ट है, सुप्रियो ने कसा तंज

Ranchi.झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र यानी पंचप्रण कॉपी पेस्ट है. भाजपा के नेता दरअसल पांच साल तक राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गये थे. हर पांच साल में ये लोग रोजगार की तलाश में निकलते हैं. कुछ दिन पहले कहा गया था कि भाजपा का घोषणा पत्र किस्तों में जारी होगा. यह घोषणा पत्र है या टीवी सीरियल, इसे समझना होगा. किस्तों में घोषणा पत्र लाना भाजपा की वैचारिक लाचारी का परिचायक है. श्री भट्टाचार्य ने उक्त बातें झामुमो कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही. सुप्रियो ने कहा कि घोषणा पत्र में भाजपा महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है.

लेकिन, इसी पार्टी और इनकी सरकार ने अब तक 33% महिला आरक्षण पर बात नहीं की है. उन्होंने काह कि जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए गोगो दीदी योजना लाने की बात कही गयी है. सुप्रियो ने कहा कि गोगो दीदी योजना हमारी मंईयां सम्मान योजना का कॉपी पेस्ट है. भाजपा ने अपनी अगली घोषणा में कहा है कि सबको पक्का मकान दिया जायेगा. यह भी महागठबंधन की योजना अबुआ आवास का कॉपी पेस्ट है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी घोषणा में कहती है कि प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी दी जायेगी. जबकि, हमारी सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा सरकारी पद को भरने का काम किया है. हमने विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक तीन लाख युवाओं को नौकरी दी है. भाजपा द्वारा दो सिलिंडर मुफ्त और 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही गयी है. यह योजना भी कांग्रेस की ही देन है. सुप्रियो ने कहा कि जब झारखंड 25 साल का होगा, तब हमलोग जनता को 25 पंच बतायेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now