Jamshedpur. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपू कुमार का निधन हो गया है. प्रथम जेपीएससी के टॉपर रहे दीपू कुमार सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित थे. उन्हें डेंगू हो गया था. वह पिछले कुछ दिनों से रांची के निजी अस्पताल में इलाजरत थे. दीपू कुमार गावां (गिरिडीह) प्रखंड स्थित पीहरा के रहने वाले थे. उनके निधन पर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने गहरा शोक जताया है. दीपु कुमार पूर्वी सिंहभूम के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी भी रहे थे. पटमदा में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी रहे. जमशेदपुर कार्यकाल के दौरान उन्हें टीएमएच में पेस मेकर लगा था. विधानसभा चुनाव के पहले उनका तबादला रांची कर दिया गया था. वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त थे.
Related tags :