Ranchi.झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों ने द्विपक्षीय वेतन समझौता के अनुसार विशेष वेतन-भत्ता के भुगतान की मांग को लेकर बैंक के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी शामिल हुए. इसमें 01 नवंबर 2017 के प्रभाव से द्विपक्षीय वेतन समझौता के अनुसार विशेष वेतन भत्तों का भुगतान और बैंक कर्मचारियों के लिए लागू स्थानांतरण नीति में यूनियन के साथ विचार-विमर्श कर बदलाव लाने की प्रक्रिया काे लागू करना है. यूनियन ने कहा कि लगातार पत्राचार और वार्ता के बावजूद बैंक प्रबंधन उन सभी की न्यायोचित मांगों को पूरा करने की बजाय टाल-मटोल की नीति अपनाती रही है. अगर आगे प्रबंधन कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्काल पूरा नहीं करता है, तो बैंक के सभी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 30 सितंबर और एक अक्तूबर को दो दिवसीय हड़ताल पर चले जायेंगे. धरना में झारखंड में बैंक के आठ क्षेत्रों की 245 शाखाओं में कार्यरत कार्यालय सहायक और कार्यालय कर्मचारी शामिल हुए.
JRG Bank Worker Protest: द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू करने की मांग पर अड़े ग्रामीण बैंक के कर्मचारी, 30 सितंबर और एक अक्तूबर को हड़ताल की चेतावनी
Related tags :