Ranchi. उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा छह केंद्रों पर 10 सितंबर से शुरू होगी. यह जानकारी एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने दी. उन्होंने कहा कि पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित केंद्र पर अब शेष शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी. इस केंद्र के शेष अभ्यर्थियों, जिनकी परीक्षा तीन से नौ सितंबर 2024 तक होनी थी, वह अब बाकी के छह चयन पर्षद के केंद्रों पर ली जायेगी. यह परीक्षा 19-20 सितंबर तक होगी. क्योंकि 14 से 17 सितंबर तक अवकाश है. पलामू केंद्र के सभी अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा. श्री मल्लिक ने उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित केंद्र पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेनेवाले पांच अभ्यर्थियों की मौत हो गयी थी.
सुबह 9:00 बजे तक पूरी कर ली जायेगी दौड़ की प्रक्रिया
एडीजी ने कहा कि पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक केंद्र पर 6000 अभ्यर्थी एक साथ भाग लेते थे. लेकिन, अब 3000 अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जायेगा. वहीं, अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे के पहले अपने केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी. ताकि पंजीयन आदि कर शारीरिक जांच परीक्षा सुबह 9:00 बजे या इसे पहले संपन्न करा लिया जायेगा.