Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JSSC CGL EXAM: सीजीएल परीक्षा में सीआइडी को अब तक मिलीं 40 शिकायतें, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ने दिये जांच के आदेश

Ranchi.सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कुल 40 शिकायतें सीआइडी को मिली है. इन शिकायतों के निराकरण के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि शिकायतों में कुछ वाट्सएप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं. जांच के दौरान सभी शिकायतों की गहराई से जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जायेगा.श्री

गुप्ता ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एक केस हाइकोर्ट के निर्देश पर सीआइडी ने दर्ज किया था. जबकि दूसरा केस झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. कर्मचारी चयन आयोग कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और वीडियो तैयार कर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इन दोनों केस के दर्ज होने के बाद सीआइडी द्वारा जेएसएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी या अनियमितता को लेकर आम लोगों के लिए सूचना प्रकाशित की गयी थी.

जिसमें परीक्षार्थी या अन्य लोगों से गड़बड़ी को लेकर साक्ष्य की मांग की गयी थी. किसी के पास कोई ऑडियो या वीडियो है, तब उसे भी उपलब्ध करने को कहा गया था. इसके बाद पिछले चार- पांच दिनों में सीआइडी को कुल 40 शिकायतें मिली हैं. इसके आधार पर मामले की समीक्षा कर केस के अनुसंधान के लिए गठित एसआइटी को सभी शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now