Jamshedpur NewsPoliticsSlider

jugsalai: मंगल कालिंदी ने लोगों की सुनी फरियाद, बोले, महिलाओं के उत्थान को राज्य सरकार ने लागू की मंईयां योजना

Jamshedpur. पटमदा की खेडुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनी, गोबरघुसी पंचायत भवन, बोड़ाम की बेलडीह पंचायत भवन, बड़ाबांकी पंचायत मंडप व बेलाजुड़ी पंचायत मंडप में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, सखी मंडल के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक भेजने का काम कर रही है. कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का मौके पर ही निपटारा करना है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनके उत्थान के लिए लागू की गयी है. जिसकी पहली किस्त राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now