Jamshedpur News

Jugsalai: विधायक मंगल कालिंदी ने खासमहल-गोविंदपुर सड़क का किया शिलान्यास, कहा, 10 वर्ष में जो काम आजसू नहीं कर पायी, उसे झामुमो ने कर दिखाया

Jamshedpur. खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा से होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर बाबा तिलका माझी चौक में नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण 18 करोड़ 41 लाख रुपये से होगा. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जायेगा. हमने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया. यहां 10 साल तक आजसू ने शासन किया. इतना ही नहीं 10 साल से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने भी इस सड़क की ओर कभी ध्यान नहीं दिया. वर्ष 2013 में भी यह सडक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ही बनी थी. अब फिर से हेमंत सरकार के कार्यकाल में ही बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि वे इस सड़क निर्माण को लेकर लगातार प्रयास करते रहे हैं. जर्जर सड़क का मामला विधानसभा में भी उठाया था. साथ ही मुख्यमंत्री से भी जर्जर सड़क को जल्द बनाने के लिए आग्रह किया था. सोमवार को सड़क शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर थी. शिलान्यास के बाद आम जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. मौके जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मिथुन चक्रवर्ती, पल्टन मुर्मू, देवजीत चटर्जी, मानिक मल्लिक, जितेंद्र सिंह, मन्नवर हुसैन, शिवलाल मुखिया, जकता सोरेन, समीर दास, पंकज दास, नारायण सोरेन, नवमी सिंह, रजनी दास, प्रकाश आदि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now