Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jugsalai Politics: जवाबदेह राजनीति के लिए हम तैयार, जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में बोले सुदेश

Jamshedpur. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम जवाबदेह राजनीति के लिए तैयार हैं. राज्य के युवाओं को हर साल पांच लाख नौकरी देने के साथ ही स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने का वादा करनेवाली सरकार ने अपने वादों को भुला कर जनता को ठगा है. इनके भाषण और शासन में फर्क है. चुनाव के समय कई लोक-लुभावन वादा करनेवालों के करनी में अंतर को जनता देख रही है. राज्य का विकास नहीं, अपने परिवार का विकास ही इनकी प्राथमिकता रही है. श्री महतो मंगलवार को जुगसलाई में आयोजित विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे.

मौके पर चूल्हा प्रमुखों ने अपने पद व दायित्व की शपथ ली. इस अवसर पर झामुमो के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, न्याय और कमाई हर राज्यवासियों का अधिकार है, लेकिन सरकार इन सभी मोर्चों पर विफल रही है. दो लाख शिक्षकों के पद रिक्त होने से पढ़ाई का स्तर गिरा है. राज्य में डॉक्टर्स की भी कमी है. ग्राम सभा को कमजोर कर इन्होंने जनता को न्याय से भी वंचित किया है. मौके पर प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, स्वप्न सिंहदेव, हरेलाल महतो, खालिद खलील, रवि शंकर मौर्य, मोहसिन खान, डोमन टुडू, बुलू रानी सरदार, आदित्य महतो, फनी महतो, चंद्रगुप्त सिंह, सरस्वती सहिस, सत्यनारायण महतो आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now