National NewsPoliticsSlider

Justin Trudeau resigns: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की, भारत पर भी कह दी बड़ी बात

Toronto. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने नेतृत्व के प्रति बढ़ते असंतोष के मद्देनजर सोमवार को पद इस्तीफे की घोषणा की. पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे से ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल का संकेत मिला था. ट्रूडो ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि वे “आंतरिक लड़ाइयों के कारण अगले चुनावों के दौरान वह नेता नहीं रह सकते.” उन्होंने लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहने की योजना बनाई है.

ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. ट्रूडो ने कहा, ‘‘मैं किसी लड़ाई में आसानी से पीछे नहीं हटता, खासकर जब यह हमारी पार्टी और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो. लेकिन मैं यह काम इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कनाडा के लोगों के हित और लोकतंत्र की भलाई मेरे लिए सर्वोपरि है. उन्होंने बताया कि संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी और इस दौरान लिबरल पार्टी को नया नेता चुनने का समय मिल पाएगा.” संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था.

इससे पहले, कनाडा के सभी तीन मुख्य विपक्षी दलों ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने पर वे अविश्वास प्रस्ताव के जरिए लिबरल पार्टी की सरकार गिराने की योजना बना रहे हैं. ट्रूडो ने कहा, ‘कनाडा की लिबरल पार्टी हमारे महान देश और लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण संस्था है. लिबरल पार्टी का नया प्रधानमंत्री और नेता इसके मूल्यों और आदर्शों को अगले चुनाव में भी आगे ले जाएगा.

ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं. वह कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे और उनके कार्यकाल की शुरूआत में, देश को उसके उदार अतीत की ओर वापस लाने के लिए उनकी सराहना की गई थी. ट्रूडो हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर मतदाताओं के बीच बेहद अलोकप्रिय हो गए, जिसमें भोजन और आवास की बढ़ती लागत तथा बढ़ता आव्रजन शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now