Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Kalpna Soren: भाजपा झारखंड को गरीब बनाए रखना चाहती है, ‘मईयां सम्मान यात्रा’ में कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Simdega. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य को गरीब बनाए रखना चाहती है. सिमडेगा जिले में ‘मईयां सम्मान यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार झारखंड को धन देने के मामले में सौतेली मां की तरह व्यवहार करती है. उन्होंने दावा किया, ‘झारखंड की हॉकी जैसे खेलों में विशिष्ट पहचान है.

राज्य में प्रतिभाओं का भंडार है लेकिन जब केंद्र द्वारा खेलो इंडिया के तहत धन मुहैया कराने का समय आता है तो झारखंड सबसे निचले पायदान पर होता है. वह इस मद में पूरी राशि अपने राज्यों को आवंटित कर देता है.’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने आरोप लगाया कि झारखंड सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि अन्य योजनाओं में भी भेदभाव का शिकार हो रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘आवास योजना के तहत झारखंड को जो धनराशि मिलनी चाहिए, वह भी भाजपा शासित राज्यों को मिल जाती है.’’

कल्पना ने कहा, ‘वे नहीं चाहते कि झारखंड के लोग शिक्षित हों, खेलकूद में आगे बढ़ें. वे चाहते हैं कि झारखंड हमेशा गरीब ही रहे.’ उन्होंने दावा किया कि केंद्र केवल झारखंड के खनिज संसाधन चाहता है. ‘‘लेकिन, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र से राज्य के 1.36 लाख करोड़ रुपये (कोयला रॉयल्टी बकाया) मांगते हैं, तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है.’कल्पना ने कहा कि राज्य की जनता ने 2019 में भाजपा को माकूल जवाब दिया था और आगामी विधानसभा चुनाव में भी वैसा ही जवाब देगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now