झारखंड सरकार के साझेदार कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने समर्थकों के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ उतरे सड़कों पर। झारखंड क्षत्रिय संघ आदित्यपुर थाना पहुंचकर अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर जताया रोष ।
आदित्यपुर के कन्हैया सिंह हत्याकांड मामले में 72 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होने के बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और हो रही हत्याओं को लेकर राजनीतिक पारा जिले का चढ़ा हुआ है। आज 72 घंटे के अल्टीमेटम खत्म होने के बाद जहां पूर्व विधायक अरविंद सिंह के घर पर रणनीति बनाने के लिए बैठकों का दौर चलता रहा ।वहीं झारखंड क्षत्रिय संघ के द्वारा आक्रोश मार्च निकालते हुए थाना पहुंच कर मामले में शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई। वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों पर उतर जिला पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए। जरा सोचिए सरकार के साझेदार कांग्रेस ,झारखंड में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतर रही है। वही माननीय सांसद गीता कोड़ा बढ़ते अपराध पर बोली मैं मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ,मंत्री से एसपी को हटाने के लिए करूंगी बात।वही प्रशासनिक राजनीतिक गलियारों में एसपी के बदले जाने की चर्चाएं चल रही है।झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्रों में इन दिनों अपराधिक घटनाएं और हो रही हत्याओं को लेकर सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों में रोष है। एक माह के अंदर कई हत्याएं हुई है। इचागढ़ के पूर्व विधायकअरविंद सिंह के साले और व्यवसाई कन्हैया सिंह के घर में घुसकर बर्बरता पूर्ण हत्या से पूरे जिले ही नहीं पूरे राज्य में सनसनी फैला हुआ है। राज्य की गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगे हैं ।वही हत्या के मामले के उद्भेदन नहीं होने के विरोध में राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा आदित्यपूर थाना से लेकर सड़कों तक आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह के नारे लगाए गए । नारे लगाते हुए ,अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों द्वारा बड़े आंदोलन के तहत सड़को पर उतरने की चेतावनी दी गई । वहीं सांसद गीता कोड़ा द्वारा खुलेआम यह बातें कही गई ,कि मैं राज्य के मुख्यमंत्रि,स्थानीय विधायक और मंत्री से बात करूंगी ,कि एसपी को शीघ्र हटाया जाएं और उनके ऊपर भी करवाई और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। एसपी को नहीं हटाया जाता है तो लोग एसपी को हटाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
इन दिनों राज्य के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में सरायकेला खरसावां एसपी आनंद प्रकाश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।कुछ माह में ही कई हत्या की घटनाएं घटित हुई है,और हत्याएं लगतार हो रही है ।लोगों को ऐसे लगने लगा है कि पदाधिकारियों में आपसी तालमेल का भी अभाव है। जिस कारण से अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए जिला कप्तान आनंद प्रकाश को हटाए जाने की मांग की जा रही है। इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले की हत्या ने प्रशासनिक एवं राजनीति गलियारों में भूचाल ला दिया है। संवाददाता ने जब एक वरीय पदाधिकारी से इस संबंध में बात की तो पदाधिकारी द्वारा बताया गया की बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए कुछ भी संभव है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मुलाकात कर घटना की निंदा की एवं हत्यारों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की l
ए के मिश्र