Crime NewsJharkhand NewsSlider

Keonjhar: पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग, 5 गो तस्कर पकड़ये , बंदूकें जब्त

Keonjhar. क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर थाना अंतर्गत कुलभकुनी गांव में शनिवार सात पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में एक गो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी की पहचान आरिफ खान बतायी गयी है. पुलिस ने मौके से दो देशी बंदूकें जब्त की हैं, जबकि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. पुलिस ने इस अभियान के दौरान कुल 25 गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. क्योंझर पुलिस को शनिवार रात कुलभकुनी गांव में जंगल के रास्ते गोवंश की तस्करी की सूचना मिली थी.

इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गोवंश लदे पांच वाहनों को रोका. पुलिस को देख तस्करों ने गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरिफ के दोनों पैरों में गोली लग गयी. दूसरी ओर, दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं और उनका सीएचसी हरिचंदनपुर में इलाज किया गया. आरोपियों के पास से दो देसी बंदूक (छोटे हथियार) भी बरामद की गयी हैं. जिले के हरिचंदनपुर और पंडापाड़ा पुलिस थानों में आइपीसी, शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now