Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

kharsawan: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बोले, पार्टी तय करेगी प्रत्याशी

Kharsawan.पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को खरसावां पहुंचे. का दौरा किया. इस दौरान खरसावां स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर संवाद किया. इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने खरसावां से विस चुनाव लडने के सवाल पर कहा कि खरसावां से प्रत्याशी कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी. योग्य प्रत्याशी चुनाव लडेंगे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में आमदा 500 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन 10 वर्ष बीतने के बावजूद भी अब तक अस्पताल का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. दस वर्ष का कार्यकाल कम नहीं होता है. इच्छा शक्ति की कमी और जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ही अस्पताल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. अगर यह अस्पताल बन कर तैयार हो जाता, तो मुझे टीएमएच में लोगों के लिये पैरवी करने की जरुरत नहीं पड़ती.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में विकास की गति बढ़नी चाहिए थी, वैसे पिछले कुछ वर्षों से नहीं दिख रही है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने हमेशा राज्य के विकास की बातों को, राज्य की प्राथमिकताओं को और राज्य की जनता की आवश्यकता को दरकिनार करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के औचित्य को हम सभी को समझने कि आवश्यकता है. राज्य में क्या स्थिति है यह सभी लोग देख रहे हैं. इस दौरान बिटापुर के कल्याणपुर गांव की लक्खी हेंब्रम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिप सदस्य सावित्री बानरा, विजय महतो, प्रशांत महतो, बबलू सोय, रानी हेम्ब्रम, लालसिंह सोय, विश्वजीत प्रधान, होपना सोरेन, कुंवर सिंह बानरा, प्रदीप सिंहदेव, रमेश महतो आदि उपस्थित थे. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आमदा में भाजपा के कार्यकर्ता सुधीर मंडल के घर पहुंच पहुंच कर उनके दिवंगत पिता की तसवीर पर श्रद्धांजलि दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now