खूंटी. जिले के कर्रा प्रखंड में जंगली हाथियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शायद ही कोई ऐसी रात गुजरती है, जब जंगली हाथी किसी न किसी गांव में जान-माल की क्षति न पहुंचाते हों. इसी क्रम में गजराजों ने कर्रा प्रखंड की छाता पंचायत के केदली गांव में सोहराई उरांव नामक 36 वर्षीय युवक को शनिवार की देर रात सूंढ़ से उठाकर पटक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल खूंटी ले गये, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. सोहराई उरांव के स्वजनों ने बताया कि शनिवार की रात को बूंदाबांदी हाे रही थी.
सोहराई खलिहान में रखे मडुआ को बचाने के लिए तिरपाल ढंकने गया था. अचानक उसका सामना एक जंगली हाथी से हो गया. हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया, इससे वह गभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी के विधाायक राम सूर्या मुंडा केदली गांव पहंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढाढस बढ़ाया और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर सोहराई उरांव के स्वजनों को तत्काल सहायता के रूप मे 20 हजार रुपये दिये.
वहीं दूसरी ओर केदल गांव में विधायक राम सूर्या मुंडा ने हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखों और टॉर्च का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी हाल में हाथियों के निकट न जाएं और उन्हें छेड़े नहीं. उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो रात को घर से बाहर निकलने से बचें. उन्होंने कहा कि वे वन विभाग और जिला प्रशासन से मिलकर हाथियों के आतंक से निजात दिलाने और पीडितों को मुआवजा देने की मांग करेंगे.