Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kiriburu: रोजगार की मांग पर ग्रामीणों ने गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

Kiriburu.सेल की गुवा खदान से प्रभावित सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने गुवा खदान प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजाबेड़ा के मुंडा जामदेव चाम्पिया, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम, काशिया-पेचा मुंडा सिंगा सुरीन, बाईहातु मुंडा चिंतामणी चाम्पिया, तितलीघाट मुंडा मनचुडि़या सिधु के संयुक्त नेतृत्व में सभी गांवों के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक की. सभी गांवों के मुंडाओं ने गुवा के सीजीएम के नाम अलग-अलग मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि हमारा गांव के किसानो का सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि प्रतिवर्ष सेल की गुवा खदान से बह कर आने वाली लौह चूर्ण एवं मिट्टी की वजह से पूरी तरह बंजर हो चुकी है, जिस पर खेती संभव नहीं है.

अब हमारे पास रोजगार और जीविकोपार्जन का कोई सुविधा नहीं हैं. बेरोजगारी की बजह से युवाओं का पलायन जारी हैं. उन्होंने बताया कि बंजर हो चुकी कृषि भूमि के एवज में ग्रामीणों को उचित मुआवजा एवं गांव के तमाम शिक्षित बरोजगारो को गुवा खदान में सम्मान जनक नौकरी अथवा रोजगार अविंलब उपलब्ध कराया जाए. ऐसा नहीं करने पर हम ग्रामीण गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now