Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kolhan:कोल्हान में जगह-जगह के सीमावर्ती गांवों में अफीम की खेती के खिलाफ चला अभियान, ग्रामीणों को पोस्ता व अफीम के खेती का दुष्प्रभाव बताया

चक्रधरपुर/खरसावां. पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो थाना अंतर्गत ग्राम परैया में टेबो पुलिस ने ग्रामीणों को पोस्ता एवं अफीम के खेती के दुष्प्रभाव एवम दंडनीय प्रावधानों से अवगत कराया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम परैया के पास जंगल में लगे पोस्ता अफीम की खेती को स्वयं मिल कर विनष्ट करना प्रारंभ कर दिया. इस क्रम में करीब 50 डिसमिल जमीन में लगे अवैध पोस्ता की खेती को ग्रामीणों के द्वारा विनष्ट किया.इसके साथ ही ग्रामीण ने कहा कि अब यहां पोस्ता की खेती नहीं करेंगे.इस मौके पर टेबो थाना के पुलिस बल उपस्थित थे. खरसावां प्रखंड स्थित रायजेमा के चैतनपुर टोला में प्रशासन की ओर से अफीम (पोस्तु) की खेती व बिक्री के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. खरसावां सीओ कप्तान सिंकु, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम से अवगत कराया. सीओ कप्तान सिंकु ने कहा कि अफीम की खेती करने से लेकर बिक्री करना कानूनन अपराध है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने ग्रामीणों समझाया कि अफीम व पोस्तु की खेती न करें. कानून में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीणों को वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि अगर ग्रामीण सब्जी समेत रवि की खेती करेंगे तो प्रशासन भी सहयोग करेगा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now