Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Kolhan: कोल्हान में 28 अगस्त को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटेंगे CM हेमंत, राज्य में अब तक 45 लाख हुआ निबंधन

Jamshedpur. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 अगस्त तक 45 लाख बहनों का निबंधन हो चुका है. इनमें 42 लाख 85 हजार (94.6%) बहनों के आवेदन को प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 22 अगस्त से प्रमंडलवार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में पहुंचनी शुरू हो जायेगी. सीएम ने कहा कि प्रमंडलवार कार्यक्रम में मैं आप बहनों से संवाद करूंगा एवं सभी बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किस्त पहुंच जायेगी.

उन्होंने कहा कि मात्र 18 दिनों में यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है. कोल्हान प्रमंडल में 28 अगस्त को राशि का वितरण होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now