Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Kolhan Politics : चंपाई के बयान से फिर गरमायी राजनीति, बोले – हमें अच्छे साथी की तलाश, हफ्तेभर में नये साथी का नाम बताएंगे

Chaibasa.दिल्ली से लौटने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन सक्रिय हो गये हैं. उनकी बढ़ी हुई सक्रियता कोल्हान की राजनीति को गरमा रही है. कोल्हान दौरे के क्रम में गुरुवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यहां परिसदन में कहा कि जल्दी ही अपने राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे. इसके लिए उन्हें अच्छे साथी का इंतजार है. अच्छे साथी जुड भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले अच्छे साथी मिल गये, तो दोस्ती कर लेंगे. नये दोस्त का नाम पूछने पर उन्होंने हफ्तेभर में नये साथी का नाम बताने की बात कही.

छोड़ दिया सन्यास का इरादा

चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच महीने में हमने जो काम की शुरुआत की, वह जनता के सामने है. सोच और विचार कर ही राजनीति में नया अध्याय जोड़़ने का काम कर रहे हैं. पहले सोचा था कि राजनीति से सन्यास ले लेंगे, लेकिन गांव व क्षेत्र में उनके 30-40 हजार कार्यकर्ता हैं. इसलिए उन्होंने सन्यास लेने का इरादा छोड दिया और राजनीतिक अध्याय का नया चैप्टर खुलते जाएगा. इससे पहले चंपाई सोरेन सरायकेला होते हुए सुफलसाई चौक पहुंचे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद स्थानीय समर्थकों के साथ पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने परिसदन के सभागार में मानकी- मुंडा एवं ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के सदस्यों के साथ बैठक की.

चर्चा यह भी…होर्डिंग का रंग भगवा हुआ

कोल्हान दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री खरसावां, खूंटपानी व पांड्राशाली मार्ग से चाईबासा पहुंचे. इस दौरान रास्ते में समर्थकों ने उनका स्वागत किया, लेकिन चाईबासा में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का लगा एक कट आउट चर्चा का विषय बना रहा. यहां चंपाई सोरेन के कट आउट के पोस्टर का रंग हरा रंग की जगह भगवा रंग का था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now