Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

kolhan Sambad: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जमशेदपुर, चाईबासा और ईचागढ़ में ग्रामीणों की सुनी समस्या

Jamshedpur.झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ के रुगड़ी बाजार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी के पुटीदा गांव, पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड के हुरलुंग पंचायत भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि आपका दुख-दर्द और समस्याएं सुनने आया हूं. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही हो, तो बताएं. उसका तुरंत समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों के विकास के लिए विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में संचालित है. सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रगति करें. वे अच्छा जीवनयापन करें. इसलिए आवश्यक है, कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो. उन्होंने संवाद के क्रम में लोगों से स्वच्छ पेयजल, एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, महिलाओं, किसानों व अन्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now